तुम्हारी प्रवृत्ति क्या है ?
प्रकृति में तीन गुण है + सात्विक, 0 राजसिक, - तामसिक इन्ही आधार पर मानव के 4 कर्म है। अभी दुनियां में दुनिया में दो प्रकार के लोग है आध्यात्मिक (0.80%) भौतिक (99.20%) भौतिक लोगों बल, धन,पद स्वार्थ का सम्मान करते हैं। आध्यात्मिक लोग केवल अच्छे लोगो का सम्मान करते हैं क्योंकि वह ईश्वर के अंश (सत्य) को देखते हैं और ये ईश्वर के प्रतिनिधि होते है । ईश्वर का नाम रूप कुछ भी हो © सत्य और युवा + पंडित अविनाश पाठक के साथ