कौन आशीर्वाद देने लायक है | आचार्य अविनाश
आर्य प्रश्न : कौन आशीर्वाद देने लायक है ? किसके श्राप से डरना चाहिए?
आचार्य श्री अविनाश उवाच :- हे आर्यपुत्रो 🌳🌏🇮🇳
आशीर्वाद केवल ब्रह्म देता पर पर मानव जाति की सामाजिक व्यवस्था है उसमे तीन गुणों में सात्विक गुण का सम्मान है यही ईश्वर की ओर ले जाता है इसी गुण कर्म से ब्राह्मण कर्म बना है ....
जिनका सात्विक भोजन है ,सात्विक शरीर है , दिनचर्या सात्विक
जिनके सात्विक विचार है, वाणी सात्विक है
उन्ही के मुख के आशीर्वाद लेने लायक है । उन्ही के मुख से डरना चाहिए पहले ब्राह्मण कर्म ही सात्विक रहता था
अब उनमें भी कमी है ..... इस युग में सिद्धि आसान है पर
अनुशासन कठिन है।
(बात केवल कर्म की कर रहा हु , कुल की नही)
आचार्य श्री अविनाश
© सत्य और युवा
Pathak Temple monestery
Comments
Post a Comment